Aj news विजय कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
सिंहवाड़ा:- पेट्रोल डीजल ओर रसोई गैस के मूल्य में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ माले कार्यकर्ताओ ने शंकरपुर से भरवाड़ा तक मशाल जुलुश निकाला । जो भरवाड़ा बाजार में सभा मे तब्दील हो गया। जुलूस का नेतृत्व करते हुए कम्युनिस्ट नेता अहमद अली तमन्ने ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार गरीबो मजदूरों व कमजोर तबकों का शोषण कर रही है। देश मे महंगाई चरम सीमा पर है।भीडतंत्र द्वारा लगातार गरीबी पर हमला बढ़ रहा है। पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने के कारण खाद्य सामग्री के दामो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे गरीबो के आर्थिक स्तिथि कमजोर हो रही है।जिसके विरोध में कल सोमवार को भारत बंद का आह्वाहन किया गया है ।बंदी में एम्बुलेंस ,बीमार व्यक्तियों अपंगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसका ख्याल रखा जाएगा।वही किसी प्रकार का उपद्रव व तोड़ फोड़ नही करने मे ऐलान किया गया है।बंदी शांतिपूर्ण सम्पन्न होगी।मौके पे रामलक्षण ठाकुर,निजाम कुरैसी,मेनू ठाकुर,मोहम्मद दिलशाद ,अतीक अहमद आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया।