विपक्ष के भारत बंद के दौरान बिहार के जहानाबाद में दो साल की बच्ची की अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। बंद समर्थकों ने बच्ची को अस्पताल ले जा रहे अॉटोरिक्शा को रोक दिया और हंगामा करते रहे। बच्ची के पिता ने मौत की वजह बताते हुए कहा कि अगर समय रहते अस्पताल पहुंच जाते तो बच्ची की जान बच सकती थी।वहीं बच्ची की मौत के मामले में जहानाबाद के एसडीओ पारितोष कुमार ने कहा कि बच्ची की मौत का बंद या ट्रैफिक जाम से कोई लेना-देना नहीं है। उसके परिवार वाले ही देर से उसे लेकर घर से चले थे।
बच्ची के परिजन उसे लेकर गया के बेलागंज से जहानाबाद सदर अस्पताल जा रहे थे और रास्ते में अॉटोरिक्शा भीषण सड़क जाम में फंस गया। बंद समर्थक किसी भी वाहन को आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे और इसी दौरान बच्ची की मौत हो गई
बच्ची के पिता ने कहा-बंद के कारण हुई मौत
गया जिले के मेन थाना क्षेत्र के वालाविगहा निवासी प्रमोद मांझी ने बताया की बेटी गौरी कुमारी को डायरिया हो गया था और उसे डॉक्टर से दिखाने की जरुरत थी । वो लोग उसे लेकर गांव से जहानाबाद अस्पताल आ रहे थे।अस्पताल जाने के दौरान कई जगहों पर बंद समर्थकों ने आॅटो को रोक दिया था।