विश्व में छाए कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सभी गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है. हालांकि इसमें कुछ अपवाद है जो बंद नहीं हुए थे और लगातार चल रहे थे.
इनमे डॉक्टर्स, नर्सेज, स्वयंसेवी संस्थाएं आदि. पूरी दुनिया के सभी खेलों पर भी कई महीनों से विराम लगा हुआ था जो अब जाकर इनमे कुछ जगहों पर ढील मिलने लगी है. यूरोप में कुछ देशों में फुटबॉल की फिर से शुरुआत हो गई है या होने वाली है. इन देशों में अपने यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से कई उपाय किए है. हर प्लयेर, या कोचिंग स्टाफ, या ग्राउंड स्टाफ को किसी तरह का कोई खतरा ना हो ऐसे प्रयास किए है. जर्मनी में कुछ हफ्ते पहले ही खेल शुरू हो गया था. अब स्पेन, इटली और इंग्लैंड में भी आने वाले दिनों में खेल शुरू होने जा रहे है.
अगर हम भारत और क्रिकेट की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम का सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा गुरुवार को रद्द कर दिया गया है. दोनो बोर्ड्स की तरफ से ये कहा गया है कि अभी ये उचित समय और परिस्थिति नहीं है खेलने के लिए. भारतीय टीम को इस महीने श्रीलंका के खिलाफ उसी की सरजमीं पर वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी.
हालांकि मैचों कि तिथि को अंतिम रूप नहीं दिया गया था. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अभी फिलहाल मौजूदा स्थिति में श्रीलंका दौरा करना भारतीय टीम के लिए मुमकिन नहीं है.