कोरोना वायरस के इस महामारी के कारण पूरा देश दो महीने से ज्यादा से लॉकडाउन की स्थिति में है. जिस कारण हर तरह की आर्थिक गतिविधि बंद है. इससे हमारे टीवी के एक्टर्स भी अछूते नहीं है. इसको लेकर भारती कहती है कि हमारा जो स्टाफ है वो हमारी वजह से कमाता है. वो कहती है कि उनके बारे में जब भी सोचती हूं तब लगता है काम जल्द से जल्द शुरू हो जाना चाहिए. हम लोगो ने कुछ पैसे बचा करके रखे हुए है. अगर कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन दो महीने भी आगे बढ जाए तो हमे कोई दिक्कत नहीं होगी.
लेकिन उन लोगो का क्या जो हर दिन की कमाई पर अपना जीवन चलाते है? मैं अपनी तरफ से अपने पूरे स्टाफ की पूरी पेमेंट कर रही हूं. मुझसे जितना हो सके मैं उनकी उतनी मदद कर रही हूं. जिस तरह से मैं खुद का ख्याल रख रही हूं उसी तरह से कोशिश करती हूं कि मैं भी उसी तरह उनका ख्याल रखूं.
आगे भारती कहती है कि जब भी भविष्य में शूटिंग शुरू होती है तब मैंने तय किया है कि मैं अपने स्टाफ मेंबर्स को अच्छे से अच्छा पीपीई किट दूंगी जिस कारण वे सुरक्षित रहेंगे. हमने तो इन सारे किट्स के ऑर्डर भी दे दिए है. जारी गाइडलाइंस के मुताबिक हमें घर से ही अब मेकअप करके आना होगा जिससे सेट पर ज्यादा लोग ना ही. इससे कई लोगो की नौकरी जाने की संभावना बन गई है. भारती और उनके पति ने ये तय किया है कि हम उनको अपने घर पर बुलाएंगे और मेकअप करेंगे ताकि उनके पैसे बनते रहे. भारती के पति के तकरीबन 5 स्टाफ मेंबर्स है, और मेरे सात से आठ स्टाफ मेंबर्स है. इन सबका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है.