भारतीय रेलवे ने समर स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का ऐलान किया है. ये गोरखपुर- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, फिरोजपुर-पटना और बरेली-सिकंदराबाद स्पेशल रेलगाड़ियां हैं।
गर्मी की छुट्टियों में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. भारतीय रेलवे ने समर स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का ऐलान किया है. ये गोरखपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, फिरोजपुर-पटना और बरेली-सिकंदराबाद स्पेशल रेलगाड़ियां हैं।
1. 04602 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी
ट्रेन वातानुकूलित 3 टीयर, शयनयान श्रेणी और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली है. श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा- गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर छावनी, गोंडा तथा बस्ती स्टेशनों पर ठहरेगी।
2. 04604 फिरोजपुर- पटना एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी।
रेलगाड़ी 04604 फिरोजपुर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30.05.2018 को दोहपर 01.35 बजे फिरोजपुर से प्रस्थान कर अगले दिन सांय 05.00 बजे पटना पहुंचेगी।
फिरोजपुर- पटना एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, जाखल, जींद, रोहतक, शकूरबस्ती, दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, टुण्डला, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर ठहरेगी।
3. 04302 बरेली-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
04302 बरेली-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 29.05.2018 को बरेली से दोपहर 02.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
बरेली-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कासगंज, हाथरस, टुण्डला, आगरा छावनी, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, रामागुंडम तथा काजीपेट स्टेशनों पर ठहरेगी।