सिंहवाड़ा-जहां एक ओर क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है वहीं दूसरी ओर 29 जून को भारत व इंग्लैंड के बीच हुए लीग मैच में भारतीय टीम द्वारा ब्लू व ऑरेंज रंग की जर्सी पहनने को लेकर धर्म विशेष के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना एक युवक को महंगा पड़ गया।उसके खिलाफ सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने सोमवार को एफआईआर दर्ज की है।थानाध्यक्ष ने बताया कि मनिकौली के संजय ठाकुर के पुत्र नीलमणि कुमार ठाकुर उर्फ उज्ज्वल ठाकुर ने अपनी एफबी एकाउंट से भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के रंग को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया है।जिससे एक धर्म विशेष के लोग आहत हैं।उसके द्वारा पोस्ट किए गए मैसेज का प्रिंटआउट तकनीकी भाषा के सहयोग से निकालकर युवक के खिलाफ भादवि की धारा 153(A),295 v 295(A) के अंतर्गत आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।
