आज भाजपा मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा की अध्यक्षता में ग्राम स्वराज योजना के तहत चयनित बेरि पंचायत के अबेर महादलित बस्ती के वार्ड 10 राजू राम के दरबाजे पर प्रवास किया गया एवं चौपाल लगाकर केंद्र सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।इस अवसर पर दलितों के साथ सामूहिक भोजन भी किया गया।मालूम हो कि कुशेश्वरस्थान प्रखंड के एक मात्र बेरि पंचायत के अबेर महादलित गाँव के 219 परिवारों का चयन ग्राम स्वराज योजना के तहत हुआ है।मंडल अध्यक्ष श्री झा ने चौपाल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,सौभाग्य योजना,जनधन योजना,स्वक्षता योजना,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना,सुकन्या योजना,आयुष्मान भारत योजना,बीमा योजना सहित 106 बिभिन्न गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं लोगों से इस योजना का लाभ उठाने एवम प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मूलमंत्र सबका साथ,सबका विकास कार्यकर्म को सफल बनाने का आह्वान किया। श्री झा ने महादलित परिवारों का आह्वान किया कि आजादी के 70 साल में शिर्फ़ अटलविहारी वाजपेयी जी के शासन काल को छोड़ दिया जाय तो कांग्रेसियों ने देश को शिर्फ़ लूटने का काम किया एवं देश के समक्ष समस्याओं का अंबार खड़ा किया। श्री झा ने कहा कि जबसे मोदीजी की सरकार बनी है एक एक समस्याओं का समाधान सूचीबद्ध तरीके से हो रहा है एवं हमारा देश महाशक्ति बनने जा रहा है।श्री झा ने विरोधियों द्वारा आरक्षण के मुदों पर अनुसूचित जाति के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया एवम विरोधियों को मुँहतोड़ जबाब देनें का आह्वान किया। श्री झा ने कहा कि हमारी सरकार आपके साथ है एवं आपके हितों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करती रही है। श्री झा ने कहा कि हमारी सरकार समाज के अंतिम पन्ति पर खरे लोगो तक विकास को पहुंचाना चाहती है जो आप सबके सहयोग से हीं संभब होगा। इसअवसर पर मंडल महामंत्री मिंकू कुमार यादव, शक्तिकेन्द्र प्रभारी प्रभात कुमार झा, पंचायत अध्यक्ष जयमंगल ठाकुर,सत्येंद्र कुमार चौधरी, अति पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्षअशोक साह, मंडल उपाध्यक्ष अनिल पासवान,मोहन प्रसाद निराला,रंजीत राम,भोला पासवान सहित कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।