भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने गुरुवार की शाम खिरमा शक्ति केंद्र प्रमुख दिवंगत देवेंद्र साह के खिरमा स्थित आवास पर पहुंचकर पिता जगदीश साह, पुत्र सुधीर साह तथा उनके परिजन
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने गुरुवार की शाम खिरमा शक्ति केंद्र प्रमुख दिवंगत देवेंद्र साह के खिरमा स्थित आवास पर पहुंचकर पिता जगदीश साह, पुत्र सुधीर साह तथा उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देवेंद्र के निधन से उन्हें काफी गहरा दुख पहुंचा है। मौके पर पूर्व विधायक डॉ.अशोक कुमार यादव, सुशील चौधरी, डॉ. मुरारी मोहन झा, सुजीत मल्लिक, सचिन जैन, श्रवण कुमार मिश्र, दिलीप भारती, अशोक नायक, शिवशंकर झा आदि मौजूद रहे । इधर, कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव मो.अखलाक अंसारी ने भी उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।