पटना : मिशन 2019 को धार देने पटना पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साफ कर दिया कि उनका नीतीश कुमार व जदयू के साथ गठबंधन अटूट है. लोकसभा की सभी 40 सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि वे अपने साथियों को संभालना, उन्हें स्थान और सम्मान देना जानते हैं.
विरोधी लार टपकाना बंद करें. कुछ नहीं होने वाला है. श्री शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार में नीतीश कुमार से गठबंधन मजबूत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वे भ्रष्टाचार के साथ रह ही नहीं सकते. केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार की दिल खोलकर मदद कर रही है. केंद्र का पैसा नीचे तक जा रहा है क्योंकि यहां नीतीश कुमार व सुशील मोदी की सरकार है. श्री शाह गुरुवार को बापू सभागार में राज्य भर से आये भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारियों को संबोधित कर रहे थे.
शाह ने 10 हजार से अधिक पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 40 मिनट के संबोधन में कहा कि केंद्र और बिहार दोनों जगह एनडीए की सरकार है. हमारा सभी सहयोगियों के साथ बेहतर तालमेल है. हम अपने सहयोगियों को संभालना जानते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार से ही कांग्रेसमुक्त भारत की शुरुआत हुई थी, अब फिर समय आ चुका है कि देश से कांग्रेस को उखाड़ देना है. कांग्रेस का खात्मा भी बिहार से ही होगा.