सिंहवाड़ा। भराठी गांव मे रविवार रात एक महिला के घर मे घूस कर ग्रामीणों ने अश्लील हरकत की। चाकू से भयभीत कर सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया है।घटना का विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट व लूट पाट करने के बाद महिला के भतीजा इन्द्रेश कुमार सिंह व पुत्र आशीष कुमार समेत चार लोगो को जख्मी कर दिया। दोनो का इलाज सिंहवाड़ा सीएचसी मे किया गया है। मामले को लेकर मनोज कुमार सिंह की पत्नी नीलू देवी ने सिमरी थाना मे आवेदन देकर कहा है कि राम बिनोद सिंह,संजीव कुमार सिंह,शैलेन्द्र कुमार सिंह,विक्रम कुमार सिंह,विकास कुमार सिंह,चिन्तु देवी,पूनम देवी एक राय होकर गाली ग्लौज किया।विरोध करने पर बुरी नियत से जमीन पर पटक कपड़ा फार कर अश्लील हरकत की।बचाव करने जब भतीजा इन्द्रेश व उसकी पत्नी अरूणा सिंह,पति मनोज सिंह व पुत्र आशीष कुमार आया तो सभी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।इस बीच सोने का चैन मंगलसूत्र छीन लिया।स्थानीय ग्रामीण ने जब पूछा कि इस तरह का अत्याचार क्यों कर रहे हो तो जान मारने की धमकी देकर संजीव,विक्रम,विकास ने लोहे का बक्सा व अटैची उठाकर ले गया।जिसमे चालीस हजार नगद,आभूषण व कपड़े थे।जाते समय संजीव, विकास व शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपने पाॅकेट से चाकू निकाल कर गर्दन पर सटा दिया व जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया।थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया है कि शिकायत के आलोक मे कारवाई की जा रही है।उधर सूत्रों ने बताया है कि आरोपी पक्ष की ओर से घायल का इलाज डीएमसीएच मे चल रहा है।
