Aj News की रिपोर्ट –
भरवाड़ा स्वर्णकार संघ के सचिव जीत नारायण ठाकुर की बड़ी लड़की की अचानक कल रात मौत हो गयी । भिसवा (बेला परिहार) से सुबह कॉल आते ही घर में शोक लहर छाया हुआ है। उनकी बड़ी बेटी जो कि 2 बच्चों की माँ भी थी। इस घटना से पूरे स्वर्णकार संघ में उदासी का माहौल है। भगवान उनके पूरे परिवार को मजबूती प्रदान करें।
अपना शोक संदेश भेजने या सचिव से बात करने के लिए उनसे आप बात कर सकते है Mob No. 9973160665