सिंहवाड़ा-स्थानीय थानाक्षेत्र के भरवाड़ा से बुधवार को संदेहास्पद स्थिति में एक वृद्ध का शव बरामद हुआ है।सूचना पर पहुंची सिंहवाड़ा थाना की पुलिस वृद्ध को सीएचसी लेकर गई।जहां जांच के बाद डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।थाना इंचार्ज सुरेश यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे के लिए डीएमसीएच के शीतगृह में रखा जाएगा।ग्रामीणों ने बताया कि वृद्ध मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था।मैले-कुचैले अवस्था मे उसने लाल व काले रंग की सैंडो गंजी एंव टी शर्ट के अलावा उजले रंग में चेक वाली लुंगी पहन रखी है।उसके बाल व दाढ़ी बेतरतीब ढंग से बढ़े हुए हैं।सड़क किनारे पड़ा देख पुलिस को सूचना दी गई थी।