सिंहवाड़ा। थानां क्षेत्र के भरवाड़ा दुसिमना चौक के निकट मंगलवार की अहले सुबह दो पक्षो के बीच हुई विवाद के बाद सुरेंदर शर्मा के दरवाजे पर खड़ी बाइक में संदिग्धावस्था में आग लग गयी। जिसके बाद लोगो के कड़ी मसक्कत कर आग पर काबू पाते तबतक बाइक का एक तिहाई हिस्सा जलकर खाक हो गया। वही पास खड़ी ट्रैक्टर को आग के चपेट से बचा लिया गया। नही तो ट्रैक्टर भी आग के चपेट में आ सकती थु। सूत्रों के अनुसार सुरेंदर व दूसरे पक्षो के बीच सामा विसर्जन के दौरान छेडख़ानी को लेकर दूसरे पक्ष से सुनी हो गयी । जिसके अहले सुबह में मामूली झगड़े के सुरेंदर शर्मा के दरवाजे पर लगी बाइक में आग लगा दी गयी। प्रभारी थानां अध्य्क्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। अभी तक किसी ओर से आवेदन नही दिया गया है। फिलहाल पुलिस बाइक में आग लगाने की घटना की छानबीन कर रही है।