सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के भरवाड़ा में अवैध शराब का धंधा थमने का नाम नही ले रहा है। शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद है।आये दिन भरवाड़ा में शराब बरामद होती है। पर कारोबारी पुलिस के गिरफ्त में आते है। बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर भरवाड़ा पुरानी बाजार में छापेमारी करने पहुँची पुलिस की गश्ती गाड़ी के देख बिना नंबर की स्प्लेंडर प्रो बाइक छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी लेने के क्रम में पीछे प्लास्टिक के थैली में रखा ऑफिसर चॉइस ब्लू प्योर ग्रेन व्हिस्की 180 एमएल की 38 बोतलें 6.840 लीटर व इंपेरियल ब्रांड की 180 एमएल की 22 बोतल 3.969 लीटर शराब बरामद कर कारोबारी राजकुमार महतो के विरुद्ध उत्पात अधिनियम के अंतर्गत कांड संख्या 109/19 दर्ज किया गया है।
