Aj News से विजय ठाकुर की रिपोर्ट—
सिंहवाड़ा:- भरवाड़ा में बना एकमात्र पानी टंकी के पास नल टूटने से लगातार पानी बर्बाद हो रहा है। जगह जगह टूटे हुए नल की वजह से पानी बर्बाद हो रहा है ।
यहाँ देश के ऐसे बहुत जगहों पे पानी पीने के लिए हमें पैसे देने होते हैं लेकिन इंसान की मूर्खता बोलिये या अनदेखा तभी तो भरवाड़ा में बना एकमात्र पानी टंकी है और उसके भी सारे नल टूटे परें हैं। सरे आम राह चलते इंसानों की नजर उसपर पड़ती है लेकिन उसका मरम्मत कैसे किया जिया वो कोई नहीं सोचता यहाँ तक कि किसी को एक मिनट की फुरसत नहीं है जो अपने विधायक को ये खबर देकर इसकी मरम्मत करवा लें।
आप लोगों से मेरा आग्रह हैं अगर ये पोस्ट आप पढ़ रहे हैं और आप वहाँ के अस्थानीय हैं तो इसकी सूचना सरकार को दें क्योंकि जल की एक बूंद की कीमत अनमोल है।