सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के भरवाड़ा पंचायत में दहेज न देने के कारण पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में सुलेखा देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि मेरी शादी 2011 में भरवाड़ा निवासी निर्गुण साह के पुत्र पवन साथ के साथ हुई थी। शादी के बाद 2 लड़का है। शादी के बाद से ही बराबर दहेज में पैसे के लिए मारपीट की जाती थी। 20 जुलाई को सास उर्मिला देवी, ससुर निर्गुण साह, देवर पंवन साह, रमेश साह,गीता देवी ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।वही थाना अध्य्क्ष बरुन कुमार गोस्वामी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जा रही है।