सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के भरवाड़ा बाजार में निस्ता के ट्रैक्टर चालक के साथ हुई मारपीट की घटना में घायल मुकेश कुमार के आवेदन पर भरवाड़ा निवासी बजरंगी साह पिता सहदेव साह, किसन साह पिता मोहन साह,रवि साह पिता भोली साह,कुंदन साह पिता रामदेव साह एव 2 अज्ञात को नामजद किया है। जिसके कहा कि शनिवार को भरवाड़ा बाजार में सब्जी खरीददारी करने के क्रम में बजरंजी साह व कुंदन साह ने जान से मारने की नीयत से सीने पर चढ़ लोहे की रॉड में मारकर लहूलुहान कर जेब मे रखा 1000 रुपया व गले से सोने की हनुमानजी छीन ली प्रभारी थाना अध्य्क्ष सुरेश यादव ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
