
भरवाड़ा में जालसाजों नेपहले एटीएम कार्ड बदला , फिर 4 बार मे उड़ाये 74 हजार सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के भरवाड़ा से जालसाजों द्वारा एटीएम कार्ड बदल पैसा उड़ाने का मामला सामने आया है। इस बाबत कटका निवासी अमर नारायण कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कहा कि गुरुवार को भरवाड़ा बौका चौक स्थित इंडिया एटीएम में पैसा निकासी करने के क्रम में अंदर मौजूद कुछ जालसाजों ने मदद करने के बहाने पिन कोड जान दूसरा एटीएम कार्ड थमा कर खाते से गुरुवार को 20 हजार व शुक्रवार को 15 हजार की निकासी कर लिया। थाना अध्य्क्ष बरुन कुमार गोस्वामी ने बताया कि मामला दर्ज कर एटीएम का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
