सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के भरवाड़ा में कोचिंग में घुसकर छात्र व संचालक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में एवरेस्ट अकेडमी के संचालक लाल मोहम्मद खा ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे कहा कि वो अपने कोचिंग में छात्र छात्रा को ट्यूशन पढ़ा रहा था। उसी समय पड़ोस के ही समरुल हसन खा के दोनों बेटे मो अहमद खां , मो असजद खा ने गाली गलौज करते हुए कोचिंग में पड़ रहे मो जफीर अहमद के पुत्र तौफीक अहमद के साथ गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा । ऐसा करने से मना करने मो अहमद खां ने जान से मारने की नीयत से हाथ मे रखा चाकू से मेरे होठ व दांत पर तराबतोड़ वार कर मुझे लहूलुहान कर दिया। वही बीच बचाव करने पहुँचे पड़ोस के ही शमशाद रजा खां पहुँचे तो असजद खा अपने हाथों में रखे रॉड से उसके ऊपर चला उसको घ्याल कर दिया। जाते समय कोचिंग में रखा जरूरी कागजात को भी फाड़कर तितर बितर कर दिया। थाना अध्य्क्ष बरुन कुमार गोस्वामी ने कहा कि एफआरआर दर्ज कर करवाई की जा रही है।
