सिंहवाड़ा। बैंक से लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से लाखों रुपये ठगी करने का खुलासा शुक्रवार को हुआ।ठगी की शिकार महिलाओं ने सिंहवाड़ा थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी को मामले से अवगत कराया।सनहपुर की पूनम देवी,बेबी देवी जाले थानाक्षेत्र के मलिकपुर की सुनीता देवी,विभा देवी समेत कई महिलाओं ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर चार लोगों का एक ग्रुप गांव-गांव जाकर महिलाओं को ग्रुप बनाकर लोन देने की बात करते थे।ठगी करने वाला अपना नाम पंकज सिंह उर्फ राहुल कुमार बताया था।उसने बताया कि पहल फाइनेंसियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की ब्रांच भरवाड़ा दो सिमना चौक पर खुली है।जिसका वह मैनेजर है।महिलाओं को झांसा दिया गया कि आपलोग प्रति व्यक्ति 3110 रुपया जमा कीजिये जिसके बदले आपको 75 हजार का लोन मिलेगा साथ ही दुर्घटना की स्थिति में एक लाख 18 हजार का क्लेम भी मिलेगा।उसके झांसे में आकर सनहपुर की 20,अस्थुआ पंचायत की 15 महिलाओं के अलावा जाले थानाक्षेत्र के मलिकपुर गांव की 20 व सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना अंतर्गत कटाई की 17 महिलाओं ने एक ही दिन तीन जुलाई को दो लाख 23 हजार 920 रुपया जमा कर दिया।पैसे जमा करने वाली महिलाओं को रसीद भी दिया गया।
-जानकारी मिलने पर पहल फाइनेंसियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के अभिषेक कुमार ठाकुर ने थाना पहुंचकर बताया कि उनकी कंपनी ने भरवाड़ा में कोई ब्रांच नही खोली है।इस कंपनी की बिहार में कुल पांच ब्रांच है।किसी ने फर्जी ढंग से कंपनी के नाम का गलत इस्तेमाल कर लोगों से ठगी की है।-थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि जांच और एफआईआर की प्रक्रिया की जा रही है।
