,सिंहवाड़ा-प्रखंड क्षेत्र के कई मुख्य सड़कों पर मानसून की पहली बारिश के बाद से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।अतरबेल-जाले स्टेट हाईवे से सटे भरवाड़ा व शंकरपुर पंचायत की सीमा पर बौका चौक से पिपरा जाने वाली सड़क पर प्रताप चौक के निकट मुजफ्फरपुर जिला के कटरा प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गई है।सड़क पर बने गड्डों व जलजमाव से यहां होकर गुजरने वाले हजारों लोगों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बावजूद इसके किसी जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान नहीं है।पहली बारिश के बाद से ही सड़क का हालत बदतर हो गई।परेशान लोगों ने आक्रोश में आकर रविवार को बीच सड़क पर ही धान रोपकर विरोध जताया।ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से विरोध जताते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विधायक व प्रखंड प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।स्थानीय संजीव झा, सूरज कुमार गुप्ता, ,महेंद्र पंडित,मो इरफान,मो पप्पू,हाफिज नौशाद,लक्ष्मी देवी,गौडीशंकर पंडित,मो नाजिम,मो इरशाद,मो नजीर,ओवैस,रामप्रसाद पंडित आदि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बरसात का मौसम शुरू होते ही सड़क पर दो फीट पानी जमा हो जाता है।जलनिकासी की व्यवस्था नही होने के कारण महीनों सड़क पर पानी जमा रहता है।जिस कारण कई बार राहगीर गिरकर चोटिल हो चुके हैं।गंदा पानी जमा हो जाने से डायरिया व अन्य बीमारियों का खतरा मंडराता रहता है।सड़क किनारे नाला निर्माण को लेकर कई बार भरवाड़ा व शंकरपुर के मुखिया से गुहार लगाई गई।लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने समस्या का निबटारा नही किया।इस सड़क किनारे तीन सरकारी स्कूल के अलावा एक निजी स्कूल व एक मदरसा है।स्कूल व मदरसा जाने वाले छोटे बच्चों को प्रतिदिन कठिनाई का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जलजमाव से निजात नही मिलने पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा।
