सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के भरवाड़ा निवासी शम्भू शंकर गुप्ता के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की घटना सामने आई है। इस सम्बंध में थाना में आवेदन दिया है। जिसमे कहा कि रविवार की रात 9 बजे वो पनिशल्ला चौक स्थित अपना आरा मिल बन्द कर अपने सहियोगी मो मुस्तुफा के साथ बाइक से घर जा रहा था। घोरदौर चौक के धर्मकांटा के निकट पहुँचते ही पीछे से अचानक दो बाइक सवार अज्ञात आदमी आया और पीछे से फायरिंग करते हुए पुनः पनिसल्ला की ओर भाग गया। गोली जांघ से सटते हुए डिक्की से जा टकराई व हमलोग बाल बाल बच गए। वह इस सम्बंध में थाना अध्य्क्ष बरुन कुमार गोस्वामी ने बताया है। कि आवेदन मिला है। मामले की जाँच की जा रही है।
