सिंहवाड़ा। प्रखंडों क्षेत्र के भपुरा में बारिश में महिंदर साह का खपड़े का घर गिर कर ध्वस्त हो गया। घर मे रखा अनाज, कपडे , व पैसा नष्ट हो गया। संयोग से बारिस के समय घर मे कोई नही था। नही तो बड़ी घटना घट सकती थी। इस सम्बंध में गृहस्वामी ने सीओ को आवेदन दिया है।
