सहरसा जिले के भींडूआ में आयोजित (JCC) टेनिस बॉल क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में DKCC भदहर पघारी की टीम ने हलगावां के टीम को 23 रनों से हराकर ट्राफी अपने नाम किया।
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अरमान के नाबाद 64 रनों की शानदार पारी के बदौलत भदहर पघारी की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 07 विकेट पर 149 रन बनाई ।
150 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी हलगावां की टीम ने 16 ओवर में 126 रन ही बना पाई।
विजेता टीम के अरमान को मैन द मैच एवं आनंद मुखिया को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।।