AJ news बोखरा से रवि कुमार साह की रिपोर्ट
बोखरा। बागड़ वन पंचायत में शनिवार को मद्य निषेध अभियान चलाया गया सभा को संबोधित करते हुए उप प्रमुख अफताब आलम मिंटू जी नानपुर थाना एसआई ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी मुखिया प्रतिनिधि राम प्रमोद साहनी जी जावेद अख्तर जी बनॉल मुखिया प्रतिनिधि गणेश प्रसाद यादव जी और पंचायत के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने मध निषेध जागरूकता अभियान में भाग लेकर के इसे सफल बनाने का संकल्प लिया मौके पे मोजिबुल रहमान व ग्रामीण मौजूद रहे।