बोखड़ा प्रखंड केसौरिया गांव स्थित घर छुपा कर रखा गया 3665 लीटर अंग्रेजी शराब को किया जप्त जिसमे 775 एमल का 150 कार्टून,180 एमल का 149 कार्टून,775 एमल का रॉयल स्टोक 26 पीस,750 एमल का 12 पीस जप्त किया गया है।
इस बाबत थानाध्यक्ष राम एकवाल प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को रात्रि दरोगा विजय कुमार सिंह के साथ सौरिया गांव पहुंची की पुलिस की गाड़ी देख तस्कर भागने लगा,उसी क्रम में फूस के मकान पर नजर पर जिसमे भूसा रखा हुआ था,भूसा से ढका हुआ उक्त सभी शराब बरामद किया गया है, दरोगा विजय कुमार सिंह के बयान पर राजकपूर साह को आरोपीत के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है
