संडे यानी 14 जून का दिन बॉलीवुड और देश के लिए एक बुरी खबर लेकर आया. पूरे देश को जब ये खबर पता लगी कि बॉलीवुड और देश के बेहतरीन एक्टर्स में से एक सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है. इस खबर से बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है. पूरे देश और बॉलीवुड से इस खबर से शोक की लहर है. अभी तक सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की वजह सामने नहीं अाई है. मुंबई के अस्पताल में सुशांत सिंह राजपूत के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से जुड़ी नई जानकारियां लगातार सामने आ रही है. इस घटना से जुड़ी शुरुआती जानकारी के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बेडरूम में हरे रंग के कपड़े से फांसी लगाई है. पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस को सुशांत सिंह राजपूत के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह ने आखिरी कॉल एक एक्टर को किया था. लेकिन उस एक्टर ने कॉल नहीं उठाया था. इसी कारण दोनो की आपस में बात नहीं ही पाई थी.
आज रविवार सुबह करीब 10 बजे सुशांत सिंह राजपूत ने जूस पिया था और अपने कमरे में फिर से चले गए थे.
इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत को अपने कमरे से बाहर नहीं देखा गया. सुशांत सिंह राजपूत की हाउस हेल्प और दोस्त ने जब दरवाजे को खोलने की कोशिश की थी, लेकिन उस कमरे का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद सुशांत के दोस्त और हाउस हेल्प ने लोकल चाबी बनाने वाले को बुलाकर कमरे का दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खोलने पर सुशांत सिंह राजपूत का लटका हुआ पार्थिव शरीर देख नौकर ने पुलिस को फोन किया था. और सुशांत के दोस्त ने 108 पर कॉल किया था.