(अररिया से-राजीव रंजन का रिपोर्ट)
अररिया। शत-प्रतिशत सरकारी
योजनाओं का लाभ लाभु़कों तक
पहुंचाना है। आरबीआई द्वारा
निर्गत आदेश का अनुपालन करें।
लाभु़कों के आवेदन को बिना किसी
ठोस कारण के लंबित रखने वाले बैंक
अधिकारियों के विरुद्ध सख्त
कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश
डीएम हिमांशु शर्मा ने शुक्रवार को
आत्मन कक्ष में बैंक अधिकारियों के
साथ आयोजित समीक्षा बैठक में
कही। उन्होंने एलडीएम को कहा कि
प्रत्येक माह बैंकों के अधिकारियों
के साथ बैठक कर जनकल्याणकारी
योजनाओं की प्रगति को लेकर
समीक्षा करें। बिना किसी त्रुटि के
लाभु़क को वापस नहीं लौटाएंगे।
अयोग्य लाभुक को अस्वीकृत करने
का कारण बताएंगे। डीएम द्वारा
जिला स्तरीय परामर्शदात्री
समिति की इस बैठक में पूर्व की बैठक
में पारित आदेश के अनुपालन को लेकर
समीक्षा की गई और कई दिशा
निर्देश दिए गए। इस दौरान विभिन्न
बैंक के अधिकारियों से साख जामा,
किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण,
गृह निर्माण ऋण, मुर्गी पालन,
मछली पालन, पशुपालन, कृषि
यंत्रीकरण, प्रधानमंत्री रोजगार
सृजन कार्यक्रम, मुद्रा ऋण, वार्षिक
क्रेडिट प्लान, आधार कार्ड से
खाता ¨लक आदि योजनाओं के बारे
में जानकारी ली गई। डीएम ने
हरहाल में सरकारी लक्ष्य को पूरा
करने का निर्देश दिया। मौके पर
एसबीआई, बोओबी, पीएनबी सहित
अन्य बैंक के अधिकारी उपस्थिति थे।