आज दिनांक 07/09/2018 को बेनीपुर भाजपा नगर के अध्यक्ष के द्वारा बेनीपुर नगर में वार्ड संख्या 12 के महादलित टोला पूर्वी का महादलित समाज के सम्पर्क अभियान के तहत सदा समाज की सुधि लेने पहुँचा तो जानकारी मिला । जब हम लोग इस समाज के फगुनी सदाय, टुनटुन सदाय ,पलटन सदाय एवं अन्य बाकी लोगों से पूछा तो उनलोगों ने हमलोगों को बताया कि इस मुहल्ला के दलित के किसी भी घर मे बिजली कनेक्शन आज तक विभाग के द्वारा नही लगाया गया है ।हमलोग का जीवन अंधकार में बीत रहा है । रोड के किनारे 11000 हजार विधुत का खम्भा खड़ा है। दलित दरवाजा के सामने जला हुआ ट्रांसफार्मर उतार कर छोड़ दिया गया है ।जो 5 साल से पड़ा हुआ है ।आजतक न इस वार्ड के वार्ड पार्षद सुधि लेने आया और न ही विधुत विभाग के कोई पदाधिकारीगण ।इसको लेकर विभाग के प्रति जनआक्रोश एवं उदासीपन है ।मौके पर उपस्तिथ नगर अध्यक्ष Shankar Bhagawan Purbey, मीडिया प्रभारी Alok Kumar Rastogi , महामंत्री रमन जी, श्रवण प्रसाद , वीरेंद्र सिंह, सुजीत सिंह एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्तिथ थे।