मामला बिहार के बेनीपुर वार्ड नंबर 4 का है । जहाँ सरेआम प्रधानमंत्री आवास योजना में खुलेआम धांधली चल रही है । प्राप्त सूचना के अनुसार सरकारी नौकरी और बड़े व्यापारियों को आवास दिया गया है । सरकार जहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को आवास उपलब्ध करा रही है वही बेनीपुर में धनार्ध लोगों को ये राशि आवंटित की जा रही है , जिससे गरीब लोगों को इससे वंचित रहना पर रहा है ।
वार्ड नंबर 4 के गरीब लोगों को पॉलीथीन टांग कर गुजरा करना पर रहा है । हमारे संवाददाता के अनुसार बेनीपुर के ही विजय कुमार साह को अभी भी दूसरी एवं तीसरी क़िस्त की रकम नही मिली है । लोक शिकायत में उन्होंने शिकायत भी की लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने जायजा नहीं लिया है । लोगों का कहना है कि आवास दिलवााने के लिए बिचौलियों को पच्चीस से तीस हजार रुपये देंने परते हैं । बारिश के इस मौसम में लोगों को अर्धनिर्मित मकान पर पॉलीथीन टांग कर गुजारा करना पर रहा है ।
वहीं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का भी अभी तक कोई शुभारम्भ नही हुआ है । बहेड़ी बाजार की मुख्य सड़क की स्थिति बद से बदतर है । जल निकास के लिये भी नाले का निर्माण अभी तक नही हुआ हैै । जलजमाव होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । जर्जर सड़क से कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ।
सरकार के अफसरों की अनदेखी और चरमरायी व्यवस्था का ये स्वरूप बेहद दुखद है । विजय कुमार साह के साथ अन्य कई लोग अभी भी सरकार की ओर गुहार लगाए बैठी है , लेकिन न्याय और व्यवस्था को दुरुस्त होने में और कितना समय लगेगा ये अभी भी भगवान भरोसे है ।