बेगूसराय में शुक्रवार को भीड़ ने पीट-पीटकर तीन बदमाशों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वे एक छात्रा को अगवा करने के इरादे से नारायणपीपर गांव के स्कूल परिसर में दाखिल हुए थे। विरोध करने पर उन्होंने प्रिंसीपल से मारपीट की और हवा में फायर भी किए। इसी दौरान गांववालों को बदमाशों के बारे में सूचना मिली। लोगों ने तीनों को पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई की।
सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम स्कूल पहुंची। सिपाहियों ने भीड़ के चंगुल से बदमाशों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस के सामने ही तीनों को लाठी-डंडों से बेसुध होने तक पीटा गया। वहीँ sp आदित्य कुमार का कहना है कि हत्या की जगह से एक हथियार बरामद हुआ है l मामले की जांच हो रहा है , पुलिस पूरी तफ्तीश में जुटी हुई है l