Tuesday, March 21, 2023
Home Uncategorized ''बेखौफ जिओ'' ''बाइज्जत जिओ'' के विषय पर एक प्रोग्राम...

”बेखौफ जिओ” ”बाइज्जत जिओ” के विषय पर एक प्रोग्राम का किया गया आयोजन:पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया

सिंगवाड़ा:पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से दरभंगा जिला के अंतर्गत सिंगवाड़ा प्रखण्ड के शकरपुर और सनहपुर बुजूर्ग गांव में
”बेखौफ जिओ” ”बाइज्जत जिओ” के विषय पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही 15 जुलाई 2019 से 31 अगस्त 2019 तक जारी पापुलर फ्रन्ट आफ इंडिया का 45 दिवसीय राष्ट्रीय अभियान देश भर में जारी है।इस अभियान के तहत उपरोक्त विषय के साथ जगरुकता के तेहत जनता को आगाह करने के मक़सद से जनता के बिच पोस्टर हैंडबिल का वितरण और जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस का उद्देश्य पीड़ितों विशेष कर मुस्लिम अल्पसंख्यकों और दलितों के अन्दर आत्मविश्वास को बहाल करना है, जिन्हें कभी मामूली और कभी झूठे बुनियादो पर भिड़तंत्र कि हिंसा का निशाना बनाया जाता है और बेरहमी से मारा पीटा जाता है।जनूनी भीड़ के हाथों अब तक न जाने कितने लोग कि हत्या और कईयों को बुरी तरह जखमी किया गया है।
अभियान के तहत जनता को जागरूक किया जाता है और इस से समाज के लोगों के अंदर से भय और ख़ौफ़ को निकाला जा रहा है।
इस प्रोग्राम मे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के जिला महासचिव डा• मोहम्मद महबुब आलम ने आवाम से खेताब करते हुए कहा कि (बी•जे•पी) जब से दुबारा चुनकर सत्ता मे आई है दिन प्रतिदीन मुल्क के हालात बद से बदतर होते जारहे है और हिन्दुस्तान के धर्मनिरपेक्षता के विरुध आए दिन काम कर रही है जिस से कि लोगो के अन्दर खौफ और डर पैदा कर रही है इस लिए पुरे मुल्क मे पापुलर फ्रन्ट आफ इंडिया ने ”बे खौफ जियो” ”बा इज्जत जियो” मुहिम का आगाज कर के लोगो को आत्मविश्वास बढ़ाने का काम कर रही है इस लिए हम सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी इंडिया इस कैंपेन का समर्थन करते है।
मौके पर पापुलर फ्रन्ट के जिला अध्यक्ष मो0 शनाउल्लाह प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए अपने बेयान मे कहा कि पापुलर फ्रन्ट आफ इंडिया तकरिबन तीस साल पहले से ही लोगों को बता रही है जब (बी•जे•पी) सत्ता मे नही थी और संघ परिवार का भी असर हिंदुस्तान के अवाम के बीच मे नही था तब उन दीनो बहुत से लोगो ने फासिवादी को खतरा नही बताया और लोगो ने संघ परिवार को जान्ने का प्रयास भी नही किया और संघ परिवार को दहशतगर्द संगठन के विचार से नही देखते थे लेकिन संघ परिवार अपने दहशतगर्द रवैय्या अपनाती रही और सत्ता मे बहुमत से सरकार बनाली और सरकार संघ परिवार के विचारो को आए दिन लागू करते जारही है ।जिस तरिके से धारा 370 और 35A (आर•टी•आई) (यु•ए•पी•ए) इस तरहा कानून को छेर छार करना संविधान पे हमला है।इस बात से साफ नजर आरहा है कि आज हिंदुस्तान मे तानाशाह हुकूम्मत काम कर रही है। इस मौके पर मुजफ्फरपुर जिला के सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के जिला अध्यक्ष ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संघ परिवार पुरे मुल्क में दलित अल्पसंख्यक समुदाय को परेशान कर रही हैं और आए दिन कोई ना कोई घटना संघ परिवार और सत्ता में बैठी सरकार लोगों के उपर कर रहीं हैं जिस से की मुल्क की हालत बद से बदतर होती जा रही है और लोग दहशत में जी रहे हैं।और सरकार चुप चाप मौन बैठी हुई है। और इस प्रोग्राम में उपस्थित मोहम्मद आदिल, मोहम्मद मोअज़ज़म, मोहम्मद साकिब, नौशाद अहमद, इंतखाब आलम, मोहम्मद इसरार, मोहम्मद शाहनवाज़, मोहम्मद हसनैन, के एलावह पाँपुलर फ्रंट आँफ इंडिया के दर्जनों कैडर और सैंकरों लोग उपस्थित थे।वहीं सनहपुर बुजूर्ग में मोहम्मद शादाब,अबुशहमा,मोहम्मद अयाज़, मोहम्मद मेराज,आदि और सैंकरों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments