भाटिया परिवार की बेटी प्रियंका की फेसबुक पर तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अध्यात्म-ज्योतिष को पसंद करती थी। उसकी पसंदीदा किताबों में दो अध्यात्म से जुड़ी थीं। साथ ही प्रियंका ने ज्योतिष से जुड़े पेज भी लाइक किए थे. प्रियंका ने फेसबुक पर अपने परिवार की कई तस्वीरें डाल रखी हैं। वह अपनी नानी नारायणी देवी के काफी करीब थी। उसने कवर फोटो में नानी के साथ तस्वीर लगाई है, जबकि परिवार के बच्चे, बहनों व मां के साथ भी फोटो साझा की है। प्रियंका द्वारा लाइक ज्योतिष के एक पेज में तंत्र-मंत्र से संबंधित पोस्ट भी है। इसके एडमिन ने बताया कि प्रियंका का उनकी संस्था से कोई लेना-देना नहीं था।