राम मंदिर न्यास के संत और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने कहा है कि जैसे बाबरी मस्जिद गिराई गई थी, वैसे ही राम मंदिर बना लिया जाएगा।
मंदिर के निर्माण के लिए पूरी कार्य योजना भी तैयार की जा चुकी है। हालांकि, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। वेदांती का यह बयान ठीक ऐसे समय पर आया है, जब तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में विधानसभा चुनाव होने हैं। वेदांती विश्व हिंदू परिषद (विहिप) से भी जुड़े हुए हैं।
हाल ही में उन्होंने इस मसले पर एक हिंदी चैनल से बातचीत की। वह बोले, “साल 2019 के पहले अगर मंदिर (राम मंदिर) के निर्माण का फैसला नहीं हो पाता है, तो मेरे पास वैकल्पिक योजना है। अचानक जैसे विवादित ढांचे को ढहाया गया था, ठीक उसी तरह से रातों-रात मंदिर निर्माण भी शुरू हो सकता है।”