प्रदेश के राजकीय, राजकीयकृत, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालयों (प्लसटू) में अतिथि शिक्षक बनने की चाह रखने वालों में खासा उत्साह है। यह आवेदनों की संख्या से साबित हुआ है। अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणीशास्त्र और वनस्पति शास्त्र विषयों में अतिथि शिक्षकों के 4257 पदों के लिए करीब पांच लाख आवेदन आए हैं। आवेदनों की संख्या इतनी अधिक है कि तय शिड्यूल पर विद्यालयों को ऐसे शिक्षकों की सेवा निर्धारित मानदेय पर उपलब्ध कराने में शिक्षा विभाग को पसीने छूट रहे हैं। .