#मोतिहारी*: आज बिहार नवयुवक सेना की एकदिवसय बैठक पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय में रखी गई,जिसकी अध्यक्षता बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत पांडेय ने की। बैठक में जिले के विभिन्न गांव से आए हुए दर्जनों नौजवानों ने बिहार नवयुवक सेना की सदस्यता ग्रहण किया। जहां जिला अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह ने कहा कि गांव गरीब किसान मजदूर छात्र नौजवानों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए जिले के सभी नौजवानों को एक होना पड़ेगा इस लिए बिहार नवयुवक सेना की सदस्यता ग्रहण कर हम सभी नौजवानों का हाथ मजबूत करें और हमारी ताकत बनें ताकि समाज में हो रहे अन्याय एवम भ्रष्टाचार के खिलाफ हम सभी नौजवान मिलकर अपनी आवाज बुलंद सर सकें।
इसके लिए जरुरी है कि जितने भी प्रखंड और पंचायत स्तर पर हमारे पदाधिकारी हैं वो सदस्यता अभियान अपने-अपने पंचायतों में जल से जल्द शुरु करें ताकि पंचायत स्तर तक के समस्याओं पर हम सभी काम कर सके।
आज बिहार नवयुवक सेना की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रुप से अनुराग सिंह, राजू साह, मुन्ना साह, सनोज साह, सुधीर यादव, अतुल कुमार, गोबिंद कुमार, मुन्ना सिंह, आतिश कुमार, अमित कुमार, अमित कुमार, विकास केसरी, आकाश केसरी,अंकित तिवारी,रिशु राज,रंजीत कुमार,राजन कुमार,विवेक पटेल आदि थे !
मौके पर अनिकेत पाण्डेय,टिंकू श्रीवास्तव,प्रिंस पाण्डेय,धनिकलाल यादव, आशुतोष यादव, आदि ने नए सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनये दी !