सिंहवाड़ा। सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में सीओ सुशील कुमार उपाध्याय ने भरवाड़ा के मृतक दम्पति की पुत्री पुजा कुमारी को 8 लाख का चेक सौपा मालूम हो की 29 मई को शादी समाहरोह से भाग लेकर वापस घर अहले सुबह घर लौट रहे थे की सीतामढ़ी के बाजपट्टी थानां क्षेत्र में ट्रक से साइड लेने के चक्कर मे भरवाड़ा निवासी मिथिलेश साह व उनकी पत्नी किरण देवी की मौत हो गयी थी। जिसके बाद विधायक जीवेश कुमार ने विधानसभा के मानसून सत्र में तारांकित प्रशन सके द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग से 8 लाख की स्वीकृति दिलाई थी। मौके पर दिनेश साह, सिंहवाड़ा दक्षिणी मुखिया सुधीरकान्त मिश्र मौजूद थे।
