बाइक सवार दो लोग जख्मी,पीएमसीएच रेफर
( सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट)
-अतरबेल-भरवाड़ा पथ पर शुक्रवार की रात पनिशल्ला चौक के निकट बाइक सवार दो युवक बाइक से गिरकर जख्मी हो गए।बताया गया है कि कटासा के संजीव कुमार व राजू साह बाइक पर पनिशल्ला की ओर आ रहे थे इसी दौरान सड़क के किनारे रखे बालू व गिट्टी पर बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया।जिससे दोनो युवक बाइक समेत गिर गए।स्थानीय लोगों ने दोनो युवक को सिंहवाड़ा पीएचसी पहुंचाया जहां राजू की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर किया गया बाद में वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है