Aj news विजय कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
सिंहवाड़ा:- अतरबेल जाले पथ पे कमतौल जाने वाली रोड में शनिवार की रात बजाज़ एवेंजर बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से कुचल दिया। दोनों बाइक सवार की मौके पे ही मौत हो गयी जिसकी पहचान कटका पंचायत के दहसिल पैरा निवासी ललन साह के बीस वर्षीय पुत्र शशिरंजन कुमार उर्फ मोनू व मोहम्मद मुस्तुफा के अठारह वर्षीय पुत्र मोहम्मद नाजिम के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एवेंजर बाइक चलाकर मोहम्मद नाजिम अपने दोस्त के साथ घर से भरवाड़ा जा रहे थे इसी क्रम में विपरित दिशा से जा रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे दोनों युवकों ने मौके पे ही दम तोड़ दिया वही मौका के वारदात से ठोकर मारने वाहन फरार हो गया ।