सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के बिठौली जाले अतरबेल पथ पर सनहपुर श्याम चौक के निकट रविवार की शाम मेसर्स सुधांशु ऑटोमोबाइल्स पर लाल रंग की अपाची पर हेलमेट लगाए दो बाइक सवार ने दिनदहाड़े नोजलमैन उदय कुमार के गले से रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। नोजलमैन उदय ने बताया कि वो पंप पर वो ग्राहकों को तेल दे रहा था इसी बीच अपाची बाइक सवार ने 135 रुपये का गाड़ी में पेट्रोल भरवाया। जिसके बाद वो दूसरा ग्राहक को ज्यो ही पेट्रोल देगे गया इसी बीच बाइक पर पीछे उजले टीशर्ट चस्मा पहना बदमास गले मे टंगे बैग को छीनने की कोसीस करने लगा जिसके बाद करीब 20 मीटर तक छीनाझपटी कर करीब 20 हजार रुपया बैग समेत ले जाले की ओर भाग निकला। लूट की जानकारी मिलते ही थाना अध्य्क्ष बरुन कुमार गोस्वामी तत्काल मौके पर पहुँच के पंप पर लगा सीसीटीवी कैमरा की छानबीन कर मामले की जांच कर रही है।
