शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की टक्कर इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘मंटो’ से हुई। यह दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं। ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ और ‘मंटो’ दोनों ही फिल्में अलग अलग विषय पर आधारित है ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों का क्या हाल हुआ यह देखना काफी दिलचस्प है। इन दोनों फिल्मों के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ फिल्म सामाजिक विषय पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा यामी गौतम भी हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड में हुई है जो बिजली विभाग में होने वाले भ्रष्टाचार पर आधारित है। इसके साथ ही फिल्म में पहाड़ी भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ फिल्म पहले दिन 6.76 करोड़ जुटा पाने में कामयाब हो गई है।वहीं नवाजुद्दीन की फिल्म ‘मंटो’ बायोपिक है। यह पाकिस्तानी लेखक सादत हसन ‘मंटो’ पर आधारित है। फिल्म समीक्षक सुमित कादल ने ‘मंटो’ के रिलीज होने के कुछ देर बाद ही सिनेमाघरों में इस फिल्म की ऑक्यूपेसी से संबंधित ट्वीट किया था। सुमित कादल के ट्वीट के मुताबिक ‘मंटो’ फिल्म की पहले दिन ऑक्यूपेसी 5 से 7 फीसदी देखी जा रही है। यह फिल्म पहले दिन 1 करोड़ जुटा सकती है।’बत्ती गुल मीटर चालू’ सिनेमाघरों में इसकी ऑक्यूपेसी 50 से 55 फीसदी देखी गई। इस फिल्म को श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का बजट करीब 55 करोड़ बताया जा रहा है। जिसमें 40 करोड़ रुपए प्रोडक्शन कॉस्ट और 15 करोड़ रुपए में प्रिंट और पब्लिसिटी शामिल है। इस फिल्म को 2500 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ‘मंटो’ फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी और डायरेक्शन नंदिता दास ने किया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा ताहिर राज भसीन, रासिका दुग्गल, दिव्या दत्ता और रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में है। वहीं इस फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ बताया जा रहा है।