मुन्ना बजरंगी को बागपत जेल लाने के 12 घंटे के अंदर ही उसका सनसनीखेज कत्ल कर दिया गया। प्रदेश की सियासत को हिलाने वाले इस हाईप्रोफाइल मर्डर के पीछे माना जा रहा है कि पूरी प्लानिंग के तहत बजरंगी के खात्मे की जिम्मेदारी वेस्ट यूपी के कुख्यात सुनील राठी को दी गई। असलाह राठी के शूटर रॉबिन ने जेल तक पहुंचाए। जेल के कुछ कर्मचारियों ने इसमें मदद की। रॉबिन फिलहाल फरार है।
मुन्ना बजरंगी की हत्या में सवालों से पर्दा उठना शुरू हो गया है। पुलिस की अभी तक की पड़ताल में पता चला है कि बागपत जेल में काफी पहले से मुन्ना बजरंगी के कत्ल की साजिश रची जा रही थी। इसके लिए सुनील राठी और उसके गुर्गों ने पूरा इंतजाम कर लिया था। करीब एक माह पहले मुलाकात के दौरान राठी ने इसकी जानकारी अपने शूटर रॉबिन को दी।