केवटी थाना क्षेत्र के भोजपट्टी (नारायणपुर) बनिया टोल में शुक्रवार की रात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़ लाखों रुपये की संपत्ति उड़ा ले गए।
केवटी थाना क्षेत्र के भोजपट्टी (नारायणपुर) बनिया टोल में शुक्रवार की रात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़ लाखों रुपये की संपत्ति उड़ा ले गए। मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि पीड़िता अलका मिश्रा अपने पूरे परिवार के साथ इन दिनों दिल्ली में है। पड़ोसी की ओर से उन्हें सूचना दी गई। इसके बाद अलका मिश्रा ने घटना की जानकारी अपने पिता व ¨पडारूच ग्राम कचहरी के पूर्व सरपंच पं. शिवकांत झा को दी। इसके बाद वे अपने पुत्री के घर आकर घटना से अवगत हुए और थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा है कि आंगन में प्रवेश कर चोरों ने सभी
बंद घरों का ताला तोड़ डाला। इसके बाद आलमीरा व दिवान को तोड़कर नगद सहित लाखों रुपये के जेवर और अन्य सामान चोरी की ले गए। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।