सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘काला’ की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है दर्शकों के बीच फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट बढ़ती ही जा रही है। रजनीकांत की फिल्म को लेकर फैंस के बीच इस एक्साइटमेंट का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि केरल की एक कंपनी ने फिल्म की रिलीज डेट के दिन छुट्टी घोषित कर दी है। पता हो कि फिल्म ‘काला’ 7 जून को रिलीज होनी है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार केरल के कोच्चि में एक आईटी कपंनी ने अपने कर्मचारियों और रंजनीकांत के सम्मान के लिए 7 जून को छुट्टी घोषित करने का फैसला किया है। कपंनी ने लेटर लिखकर कर्मचारियों को छुट्टी देने का यह फैसला किया है। कंपनी के लेटर के अनुसार-‘डियर टीम मेंबर्स, हमें आप सभी को यह शानदार खबर बताते हुए खुशी हो रही है कि सुपरस्टार रजनीकांत के सम्मान में हमारी कंपनी 7 जून को छुट्टी की घोषणा कर रही है। यह ‘काला’ को रिलीज के दिन देखने की आपकी सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।’ कंपनी के इस फैसले को देखकर हर कोई हैरान है।