फेसबुक एक बहुत ही लोकप्रिये सोशल मीडिया वेबसाइट है जिसको हर उम्र के लोगो ने पसंद किया है | फेसबुक का फीचर ‘ट्रेंडिंग न्यूज़’ ने पिछले कुछ समय मे बहुत समय मे खूब सुर्खिया बटोरी है ओर उसी के चलते फेसबुक ने यह निर्णय लिया है की वे अपने वेबसाइट मे से ‘ट्रेंडिंग न्यूज़ ‘ का फीचर हटा देंगे | फेसबुक का यह फीचर ट्वीटर की जनता की अपनी ओर आकर्षित करने के लिए किया था | कुछ समय तक यह फीचर बहुत पसंद किया गया लेकिन ‘फेक न्यूज़’ यानि जाली खरबो की वजह से यह कंट्रोवर्सी मे घिर गया | फेसबुक के इस सेक्शन का इस्तैमाल करके ऐसी बहुत ही गलत खबरे फैली है जिनका सच्चाई से कोई लेना देना नी था | इस सेक्शन का प्रयोग करके लोगो ने अपनी मर्ज़ी से बानी खबरे और कहानियाँ डाल दी और वे वायरल भी होगयी जिससे फेसबुक बहुत से विवादों मे फँस गयी और इसी बात को मद्दे नज़र रखते हुए फेसबुक ने यह निर्णय लिया है की आने वाले कुछ सालो मे ‘ट्रेंडिंग न्यूज़’ के इस सेक्शन को फेसबुक से हटा दिया जायेगा और इसकी जगह एक ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ का सेक्शन डाल दिया जायेगा जिससे नये के साथ साथ उपभोग्ताओ को सही खबरे भी दी जा सके |