फ़ेमिना मिस इंडिया 2018 प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अनुकृति वास ने अपनी सूझबूझ के बल पर साल 2018 का ख़िताब जीत लिया है।पिछले साल की विनर मानुषी छिल्लर ने अपने हाथों से तमिलनाडु से आने वाली अनुकृति के सर पर ताज़ पहनाया. इस साल फ़र्स्ट रनर अप हरियाणा की रहने वाली मीनाक्षी चौधरी बनीं.चेन्नई के लोयोला कॉलेज में पढ़ने वाली 19 साल की अनुकृति वास ख़ुद को एक सामान्य लड़की बताती हैं जिसे घूमना और डांस करना पसंद है.अनुकृति अपने एक वीडियो में कहती हैं , “मैं तमिलनाडु के शहर त्रिची में पली-बढ़ी हूं जहां पर लड़कियों की ज़िंदगी बंधी हुई होती है. आप छह बजे के बाद घर से बाहर नहीं जा सकते. मैं इस माहौल के पूरी तरह ख़िलाफ़ हूं. मैं ये स्टीरियोटाइप तोड़ना चाहती थी. इसीलिए, मैंने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का फ़ैसला किया. अब मैं जब यहां पहुंच चुकी हूं तो मैं कहना चाहती हूं कि आप लोग भी उस क़ैद को तोड़कर बाहर निकल आएं और वहां पहुंचें जहां पर आप पहुंचना चाहते हैं.”