सिंहवाड़ा। सिमरी थाना की पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर फुलथुआ गाँव में छापेमारी कर नवीन यादव के घर फुस के मकान में छुपाकर रखा हरियाणा निर्मित पार्टी स्पेशल ब्रांड की 750 एमएल की 380 लीटर इम्पैक्ट ब्रांड की 180 एमएल की 68.4 लीटर शराब बरामद कर कारोबारी नवीन कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वही सुनील पासवान, प्रवीण यादव के खिलाफ शराब बेचने के जुर्म में उत्पात अधिनियम के अंगतर्गत मामला दर्ज किया गया है। । वही गिरफ्तार नवीन यादव ने बताया कि शराब को उसके भाई प्रवीण कुमार, व सुनील पासवान ने बेचने के लिए मंगाया था।
