1 जून को रिलीज़ हुई फ़िल्म वीरे दी वेडिंग जहा एक तरफ दरशको के दिल को लुभा रही है वही दूसरे और इस फ़िल्म मे महिलाओ के सेक्स के बारे मे खुले आम बात करने पर कई सवाल उठे है | स्वरा भास्कर ने इस फ़िल्म एक बहुत ही बोल्ड किरदार निभाया है, उन्होंने एक ऐसा सीन किया है जो शयद पहले किसी ने ना किया हो जिसको लेके ट्विटर पे उनके लोए बहुत निंदा की जा रही है, काफी ट्वीट्स मे कहा गया है की ऐसा सीन देख के किसी की दादी को अपने हिंदुस्तानी होने पे ही शर्म आगयी | इस ट्वीट के बाद इसको लेके बहुत लोगो ने सवाल उठाये और स्वरा का समर्थन करते हुए कहा है की ‘कौन से संस्कारी बच्चे है वो जो यह फ़िल्म मे अपनी दादी को साथ लेके गए ‘ | इस फ़िल्म को क्रिटिक्स के द्वारा पहले hi ‘A’ सर्टिफिकेट मिल गया था जिससे यह स्पष्ट होजाता है की यह फ़िल्म मे कुछ एडल्ट चीज़े भी है | अपनी चुप्पी तोड़ते हुए स्वरा भास्कर ने कहा की लगता है किसी आई. टी. सेल ने या तो उस ‘संस्कारी’ व्यक्ति की टिकट्स खरीदी थी या फिर वो ट्वीट | बड़े ही लाइट टोन से यह स्थिति स्वरा ने संभल ली है और इस फ़िल्म को मिलते हुए प्यार को देखने से लगता है की यह फ़िल्म ज़रूर बहुत बड़ी हिट रहेगी |