विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बनी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का दूसरा गाना ‘भरे बाज़ार’ को रिलीज कर दिया गया है। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म से अब दर्शकों को एक नया डांस पार्टी नंबर मिल गया है जिसको बादशाह ने कंपोज किया है।
इस गाने में अर्जून कपूर और परिणीति चोपड़ा के बीच जहां एक ओर प्यार देखने को मिलता है वहीं दूसरी ओर तकरार देखने को मिलती है। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा एक दूसरे को चिढ़ाते हुए डांस में मग्न नज़र आ रहे है। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ गीत में बादशाह भी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। विशाल ददलानी और पायल देव द्वारा गाये हुए इस गाने के बोल गीतकार मास्टर राकेश द्वारा लिखे गए है। ऋषि रिच और बादशाह द्वारा रचित ‘भरे बाज़ार’ में बादशाह ने अपने रैप से चार चांद लगा दिए है। इस गाने को लंदन की गोल्डस्मिथस कंपनी में फिल्माया गया है और ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग इस स्थान पर की गई है। अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए लिखा, “आइए और #BhareBazaar में खो जाइये। आपको बता दें की इस फिल्म की शूटिंग यूपी की 6 अलग-अलग जगहों और लंदन में शूट की गई है। इस फिल्म का पहले गाने ‘तेरे लिए की’ शूटिंग पंजाब में हुई थी और इस गाने को आतिफ असलम ने गाया था।