Friday, June 2, 2023
Home बिहार दरभंगा फिर कलंकित हुआ एक विद्यालय, विद्या की मंदिर को डर्टी टीचर ने...

फिर कलंकित हुआ एक विद्यालय, विद्या की मंदिर को डर्टी टीचर ने किया बदनाम



(A.j न्यूज़ /दरभंगा)

शिक्षा की मंदिर कही जाने वाली शिक्षण संस्थाएं एक बार फिर से कलंकित हुई है। जिसे कोई और नही बल्कि गुरु के रूप में विराजमान शिक्षक ने कलंकित किया है। आज लालबाग पानी टंकी के निकट अवस्थित एक निजी स्कूल में चौथे वर्ग की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत एवं अश्लील फिल्म दिखाने के आरोप के बाद वहां स्थानीय लोग और छात्रा के परिजन ने पूरी तरह बवाल काटा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। वहाँ पहुंचे आरोपित शिक्षक के परिजनों की भी स्थानीय लोगो ने पिटाई की। बाद में पुलिस ने प्रधानाचार्य और आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर अपने साथ लेती गई और स्कूल को सील कर दिया। दर्ज प्राथमिकी में स्कूल के सचिव, प्रधानाचार्य और आरोपित शिक्षक के विरूद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के संबंध में जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक स्कूल की 4 छात्राओं ने आरोप लगाया कि आरोपित शिक्षक लगातार उन्हें मोबाईल पर गंदी सीन दिखाते थे और छेड़-छाड़ भी करते थे। विरोध करने पर शिक्षक फेल कर देने की बात करते थे। इस बात की जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी। जिसके बाद छात्रा के परिजन आज स्कूल पहुंचे और स्कूल पहुंच कर आरोपित शिक्षक के साथ मारपीट शुरू की। जिसके बाद स्कूल के अन्य शिक्षक व कर्मी ने उसका विरोध कर परिसर से बाहर निकाल दिया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल पर हमला बोल दिया और स्कूल में घुसकर आरोपित शिक्षक की जमकर पिटाई की और स्कूल में जमकर तोड़-फोड़ भी की। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। बहरहाल जाँच के बाद ही किसी नतीजे तक पहुंचा जा सकता है।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments